सीआईएससीई जोनल लेवल एथलीट मीट के विजेताओं को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित
Jaunpur.
सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने सीआईएससीई जोनल लेवल एथलीट मीट के विजेताओं को सम्मानित किया। यह मीट 10 अगस्त से 12 अगस्त तक सेंटजॉन्स स्कूल,गाज़ीपुर में आयोजित किया गया था।कक्षा 11 वीं का छात्र अंश यादव ने अंडर 17 ग्रुप में 200 एवं 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।तीन स्वर्ण पदक पाने पर अंश यादव को गोल्डेन ब्वॉय के रूप में बेस्ट एथलीट एवार्ड मिला। आर्यन कौल ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक और 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया।कुनाल सिंह ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक तथा 800 मीटर,3000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया।अंडर 14 ब्वॉय ग्रुप में अंकित गौतम ने तावा चक्का फेंक में स्वर्ण पदक और गोला। फेंक में रजत पदक प्राप्त किया।अमन बिंद ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और 600 मीटर दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया।आयुष मिश्रा ने 80 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। रिले रेस 4×100 में सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर, जौनपुर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 17 वर्षीय बालक वर्ग में सेंटजॉन्स स्कूल ,सिद्दीकपुर को चैंपियन घोषित किया गया।प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया और कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए कठोर परिश्रम आवश्यक है।सुख-सुविधाओं को त्यागे बिना सफलता का स्वाद नहीं चखा जा सकता।परिश्रम,लगन एवं कठोर अनुशासन सफलता के आधार होते हैं।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने खेल शिक्षक संतोष कुमार त्रिपाठी एवं खेल शिक्षिका मंजू जायसवाल को बधाई दिया और उनके योगदान को सराहा।इस अवसर पर फादर ने जोनल लेवल के विजेताओं को राज्य स्तरीय एथलीट मीट के लिए शुभकामना दिया।।