अयोध्या।
संतोष कुमार व धर्मपुर निवासी आलोक कोरी की मौत पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और आर्थिक सहायता प्रदान की।
गुरुवार को राम पथ निर्माण में टेढ़ी बाजार चौराहे पर गड्ढे में गिर कर संतोष कुमार और धर्मपुर के आलोक कोरी की मौत पर उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। सरकार से मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देते हुए परिवार में किसी व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा आज अयोध्या की सारी गली मोहल्ले की सड़कों को जगह-जगह खोद कर गड्ढा कर दिया गया है जिससे आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है और प्रशासन हाथ पे हाथ धरे बैठे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से व्यवस्था और जिम्मेदार संवेदनहीन हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की गड्ढों के किनारे बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया जाए। जिससे हादसा टाला जा सकता है। उन्होंने बताया कि धर्मपुर में एयरपोर्ट के नाम पर अधिकृत ज़मीन के पीड़ित मकान मालिको को उचित मुआवजा भी नही मिल रहा है। जिससे आदमी अपना मकान ख़ुद तोड़ रहा है और अपनी जान गंवा बैठ रहा है। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण, महासचिव हामिद जाफर मीसम, रियाज अहमद, वीरेंद्र गौतम, शक्ति जायसवाल, आरोनी पासवान, नंदू गुप्ता मौजूद रहे।