सिद्दीकपुर के एसएस पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
जौनपुर।
एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में आयोजित यूपी यूथ गर्ल्स मिनी ओलम्पिक गेम्स के मुख्य अतिथि डाॅ. प्रबोध नारायण सिंह निदेशक एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर वाराणसी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
नेट बाल का सेमीफाइनल मैच आगरा बनाम मुरादाबाद के बीच मैच खेला गया।जिसमें आगरा तीसरे स्थान पर रही। फाइनल मुकाबला वाराणसी एवं मेरठ के बीच खेला गया।जिसमे वाराणसी की टीम विजयी रही। मुख्य अतिथि ने विजयी टीम के खिलाड़ी को स्वर्ण पदक और दूसरे स्थान पर आये मेरठ टीम को रजत पदक और तीसरे स्थान पर आई आगरा टीम के खिलाड़ी को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ. प्रबोध नारायण सिंह ने खेल के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए हार या जीत के लिए नहीं। इसके साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।अन्त में प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अवधेश कुमार सिंह एडमिन निदेशक एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर वाराणसी, शैक्षिक निदेशक आलोक यादव, एवं सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।