जौनपुर: एस.एस. पब्लिक स्कूल, सिद्दीकपुर में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि एवं स्कूल की निदेशक डॉ. नम्रता सिंह और शिक्षा निदेशक आलोक यादव ने सर्वप्रथम माता सरस्वती और संस्थापक बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वजारोहण किया।
इसके बाद, स्कूल के छात्रों ने अनुशासित तरीके से मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ जोश और देशभक्ति से भरे हुए भाषणों की प्रस्तुति दी। छात्रों की इस अद्भुत प्रस्तुति ने समारोह को गौरवमयी बना दिया।
मुख्य अतिथि डॉ. नम्रता सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं और सभी छात्रों व शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों से अपने देश के प्रति निष्ठा और समर्पण बनाए रखने का आह्वान किया।
समारोह में शिक्षा निदेशक आलोक यादव और प्रधानाचार्य सीमा सिंह ने भी छात्रों के उत्साह को सराहा और सभी को इस विशेष दिन की बधाई दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल के निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सभी शिक्षक और छात्र उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।