हर्टमनपुर इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
हर्टमनपुर (गाजीपुर):
हर्टमनपुर इंटर कॉलेज में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सिस्टर सुपीरियर सिस्टर सेल्वी द्वारा राष्ट्रध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान ने सभी के भीतर देशभक्ति की भावना जगा दी। एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगे को सैन्य सलामी दी, और बच्चों के देशभक्ति नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
इसके बाद, एनसीसी और स्काउट गाइड के बच्चों ने देश की सेवा और निष्ठा की शपथ ली। संस्कृत में गाए गए देशभक्ति गीत ने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय के शिक्षक शुभनारायण यादव ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर अपने विचार साझा किए। प्राइमरी के नन्हे-मुन्नों के मनमोहक नृत्य ने सबको भावविभोर कर दिया, वहीं ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा खुशी कुशवाहा ने अंग्रेजी में और बारहवीं की छात्रा चांदनी ने हिंदी में स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्रावास के बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए, और जूनियर कक्षा के बच्चों के देशभक्ति गीत पर नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
समारोह में गत वर्ष कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा निकिता यादव को प्रधानाचार्य फादर पी. विक्टर ने साइकिल देकर पुरस्कृत किया। एनसीसी के छात्रों ने तिरंगे के साथ देशभक्ति नारों के बीच प्रभात फेरी भी निकाली।
कार्यक्रम के अंत में फादर पी. विक्टर ने अपने संबोधन में कहा, “हमारी भारत माता ऐसे लायक और ईमानदार बच्चों की तलाश कर रही है जो सच्चे वीर हों। वीर वे होते हैं जो त्याग और तपस्या करते हैं, माता-पिता, परिवार, विद्यालय और समाज की सेवा करते हैं। यही सेवा और समर्पण का भाव अगर भारत माता और धर्म के प्रति हो, तो वही बच्चे राष्ट्रवीर और धर्मवीर बनते हैं।”
फादर ने बच्चों से राष्ट्रवीर और धर्मवीर बनने का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने वाले ही सच्चे राष्ट्रवीर बन सकते हैं। धर्मवीर वही होता है जो अपने धर्म की निष्ठा के साथ-साथ दूसरे धर्मों का भी सम्मान करता है।