मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
प्रयागराज।
मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में गुरूवार को आईजीआरएस, विकास प्राथमिकता कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण व उसकी गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को सुनवाई का अवसर जरूर दिया जाये। जमीन सम्बंधी शिकायतों के निस्तारण में नजरी नक्सा अवश्य देखे। शिकायत के निस्तारण से शिकायतकर्ता को अवगत भी करा दिया जाये। किसी भी दशा में शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा के बाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के लिए विभागों के बनाये गये सभी नोडल अधिकारी पोर्टल पर हर दिन नजर रखे। उन्होंने जल निगम से सम्बंधित आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में अत्यधिक असंतोष जनक फीडबैक पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि यदि कोई शिकायत किसी विभाग, अधिकारी से सम्बंधित नहीं है, तो उस शिकायत को तत्काल सम्बंधित अधिकारी के पास प्रेषित कर दिया जाये। जिससे कि शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में हो सके।
मण्डलायुक्त ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी से सम्बंधित निवेशकों की धारा-80सी में कंवर्जन एवं अन्य विषयों से सम्बंधित लम्बित अनापत्ति से सम्बंधित आवेदनों को शीघ्रता से हल किए जाने का निर्देश दिया है।
मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय व राज्य मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण सहित अन्य कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों से बैनामा, भूस्वामियों के भुगतान आदि के लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता से लिया जाये । उन्होंने कहा कि सभी जिलों में लम्बित पड़े प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करें। जनपद फतेहपुर एवं कौशाम्बी की प्रगति कम पाये जाने पर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रयागराज में डिजिटल मार्केट बनाये जाने के लिए कुछ स्थानों को चिन्हित कराने का निर्देश दिया है।
मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने हर घर जल योजना के अन्तर्गत पाईप लाइन बिछाने, कनेक्शन दिए जाने, ओवर हेड टैंक के निर्माण, पम्प लगाने सम्बंधी कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया है। कौशाम्बी में ओवर हेड टैंक बनाये जाने के कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी जतायी है। जल जीवन मिशन-4 के अन्तर्गत सतही पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान कार्यों में तेजी लाये जाने को कहा है।