सितंबर में अयोध्या खेलने के लिए जाएंगे विजेता खिलाड़ी
छात्रा वर्ग में एक भी विद्यालय ने नहीं किया प्रतिभाग
सुल्तानपुर।
जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी छात्र-छात्रा तैराकी प्रतियोगिता गुरुवार को शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार तिवारी ने किया। स्थिति यह रही कि छात्र वर्ग में तो गिने चुने स्कूलों ने प्रतिभाग तो किया, पर छात्रा वर्ग में एक भी टीम नहीं पहुंची। प्रतियोगिता में एमजीएस के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
सब जूनियर वर्ग अंडर 14 में 50 मीटर तैराकी फ्री स्टाइल में सूरज, बैकस्ट्रोक में शिवम निषाद, बटरफ्लाई में आलोक निषाद, ब्रेस्ट स्ट्रोक में अखिलेश निषाद को प्रथम स्थान हासिल हुआ। 100 मी तैराकी के फ्री स्टाइल में अखिलेश निषाद, बैकस्ट्रोक में शिवम निषाद, बटरफ्लाई में आलोक निषाद, ब्रेस्ट स्ट्रोक में राम सिंह निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग अंडर-17 की 50 मीटर तैराकी के फ्री स्टाइल में विनोद कुमार, बैकस्ट्रोक में प्रभाकर निषाद, बटरफ्लाई में देवेंद्र, ब्रैस्ट स्टोर में देवेंद्र को प्रथम स्थान मिला। 100 मीटर तैराकी के फ्रीस्टाइल में देवेंद्र, बैक स्ट्रोक के विष्णु निषाद, बटरफ्लाई में मंदीप, ब्रेस्ट स्ट्रोक में विमल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर अंडर 19 वर्ग के 50 मीटर में तैराकी में फ्री स्टाइल में विवेक, बैक स्ट्रोक में आकाश, बटरफ्लाई में विवेक निषाद, ब्रेस्ट स्ट्रोक में आकाश अव्वल रहे। 100 मी तैराकी के फ्री स्टाइल में मनोहर, बैक स्ट्रोक में सोनू निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रेफरी की भूमिका राजेश कुमार कनौजिया तथा बम बहादुर यादव ने निभाई। विजेता तैराकों को प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार तिवारी ने मेडल पहनकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल सफल बनाने में राघवेंद्र सिंह, सुरेश कुमार यादव, अरविंद सिंह, अरविंद गौड़, शुभम सिंह, प्रवीण सिंह तथा सुनील कुमार ने अहम भूमिका निभाई। लाइफ सेवर के रूप में अजीत निषाद में अपनी भूमिका निभाई। जिला क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि विजेता खिलाड़ी मंडल स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए सितंबर में अयोध्या जाएंगे।