एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आईडीए संघ मुख कैंसर पर हुआ सेमिनार का आयोजन
जौनपुर।
आईडीए जौनपुर एवं एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वाराणसी के संयुक्त तत्वधान में होटल रेडचिली में क्षेत्र के चिकित्सकों के लिए एडवांस इन हेल्थ केयर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसमें मुख कैंसर,दांतों की देखभाल एवं स्वास्थ संबंधी सुविधाओं पर चर्चा की गई। एपेक्स की निदेशक क्लीनिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉ. अंकिता पटेल ने कहा कि दांतों की सही देखभाल से मुख कैंसर से बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इंसान का दांत जब मजबूत और स्वस्थ होता है तो वह भोजन को चबा कर खाता है।जिससे पेट व अन्य कई तरह की बीमारियां नहीं होती है। इसलिए स्वास्थ्य दांत के लिए चिकित्सक से समय-समय पर परामर्श लेते रहना चाहिए। जिससे कि होने वाली बीमारियों के बारे में पता चल सके।हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक कुमार मौर्य दांतों से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी और उपचार के सुझाव दिए। न्यूक्लियर मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. प्रीति नागवानी एवं आईडीए प्रेसिडेंट सचिन सिंह, सचिव डॉ. प्रफुल्ल राय, डॉ. एस एन कौशिक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। और मुख कैंसर होने के कारण और उपचार की बारीकियां से रूबरू कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एपेक्स के अध्यक्ष वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ.एसके सिंह ने की।इस मौके पर डॉ.रजनीश द्विवेदी,डॉ.संजीव पांडेय,डॉ. विपिन सिंह, डॉ. गौरव मौर्य,डॉ.सौरभ रस्तोगी, डॉ.प्रशांत द्विवेदी,डॉ.राहुल सिंह, डॉ.अरीब, डॉ.राजेश मौर्य आदि रहे।कार्यक्रम का संचालन संयोजक एपेक्स के महाप्रबंधक अंकित रंजन ने किया।अंत में डॉ.सचिन सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।