बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत, बाइक सवार की इलाज के दौरान हुई मौत
बहराइच।
बाबागंज में बाइक सवार ने वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। वही बाइक सवार भी हादसे में घायल हो गया, उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान बाइक सवार के भी मौत हो गई।
श्रावस्ती जिले के गिरंट थाना अंतर्गत महादेवा सलारपुर गांव निवासी साजिद खान पुत्र फैजान खान बाइक से रुपईडीहा थाना क्षेत्र के बाबागंज बाजार की ओर गुरुवार को जा रहा था। बाइक सवारी युवक ने पैदल जा रहे थाना क्षेत्र के वीरपुर सोरहिया गांव निवासी त्रिभुवन पुत्र काशीराम को टक्कर मार दी। जिससे 60 वर्ष से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में बाइक सवार साजिद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आसपास के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराएगा यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।