अमेठी से दवा लेने आया था मरीज
जरवलरोड, बहराइच।
अमेठी से अपने साथी के साथ दवा लेने आए मरीज को पैदल सड़क पार करते समय रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मरीज की मौत हो गई पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अमेठी जनपद के थाना शिवरतनगंज अंतर्गत ग्राम सुकरनपुरवा निवासी छेदुलाल (52) पुत्र खुशीराम अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से रविवार को बहराइच के जरवल रोड क्षेत्र में दवा लेने आए थे। दोपहर में छेदूलाल सड़क पार कर रहा था। लखनऊ बहराइच मार्ग पर जरवलरोड थाना क्षेत्र के जरवल रोड बस स्टैंड के पास रोडवेज बस संख्या यूपी 41एटी 0338 ने टक्कर मार दी। जिसे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने पुलिस ने भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज लाते समय मरीज की रास्ते में मौत हो गई पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया गया है तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।