मृतक के चाचा की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
पयागपुर, बहराइच।
जिले के शिवदहा गांव निवासी एक युवक अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए शनिवार को गया था। ससुराल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चाचा की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवदहा के मजरा बरगदही गांव निवासी नत्थू राम तिवारी पुत्र रघुराज तिवारी का विवाह गोविंदपुर कटघरा गांव निवासी मुस्कान के साथ हुआ था। शनिवार को युवक अपनी पत्नी को छोड़ने ससुराल गए थे। ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। इस पर पत्नी मुस्कान उर्फ शशि और उसकी सास शव लेकर युवक के गांव रात 3.30 बजे पहुंचे। युवक के चाचा मुरारी ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही मौत को संदिग्ध माना। इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक श्याम देव चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के चाचा ने बताया कि और कोई भाई उसके नहीं हैं। तीन बहन हैं, जिनकी शादी हो गई है।