पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी
अमेठी । कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर मनीपुर गांव के पास ट्रेन से कटकर रविवार की सुबह अज्ञात युवक की मौत हो गई। ग्रामीणो द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर युवक की पहचान मे जुटी हैं ।
पूरा मामला अमेठी के लखनऊ वाराणसी रेल खंड मनीपुर राघव गांव के पास का है जहां रविवार सुबह करीब 9 बजे रेलवे लाइन के पोल संख्या 922/31/22 के पास 35 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। कुछ देर बाद जब जानवर चराने गये ग्रामीण रेलवे लाइन की तरफ गए तो उनकी नजर शव पर पड़ी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अमेठी रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची। मामला रेलवे स्टेशन से बाहर का होने के कारण अमेठी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शव की शिनाख्त में जुटी हैं।
अमेठी थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने बताया कि मनीपुर राघव गांव के पास ट्रेन से कटकर 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हुई है। शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक मृतक युवक की पहचान नही हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।